teesra kalma tamjeed in hindi tarjuma ke sath : तीसरे कलमे की फज़ीलत

क्या आप जानते है की तीसरा कलमा कौनसा होता है, तीसरे कलमे का तरजुमा क्या होता है और तीसरे कलमे की फ़ज़ीलत क्या होती है। आज हम यंहा तीसरा कलमे के बारे में तफसील से बात करेंगे।

हमने यहाँ पूरी कोशिश करेंगे की आपको तीसरे कलमे तमजीद की सारी जानकारी मिल सके। हम यहाँ बात करेंगे, के तीसरे कलमे को कहा से लिया गया है। इसके अलावा तीसरे कलमे के बारे में हमारे प्यारे आका सरके मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने क्या इरशाद फरमाया। पोस्ट को पूरा पढ़े, इंशा अल्लाह आपको सही जानकारी मिलगी

teesra kalma tamjeed in hindi : तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में

जब मज़हबे इस्लाम शुरु हुआ तो इसके क़ानून क़ुरान और ह़दीसों के ज़रीये फैलाए गए , अब क्योंकि क़ुरान और ह़दीस में तो बहुत अलफ़ाज़ थे तो अंदेशा था ,कि कहीं आने वाली नसलें क़ुरान और ह़दीस को पढ़ न पाएं, अगर कुरान और हदीस को ना भी पढ़ें तो भी गुमराहियत की तरफ ना जाएं इसलिए कलमों का आग़ाज़ किया गया, क्योंकि इसमें कम अल्फ़ाज़ में मुकम्मल बयान कर दिया गया,कि एक अल्लाह की इबादत करनी है,एक रसूल को मानना है,नमाज़ क़ायम करनी है, गुनाहों से तौबा करना है, ज़कात देना है, और हज करना है, यह यह इस्लाम की बुनियादी बातें आम लोग भूल ना जाएं, इसलिए कलमों को बनाया गया ताकि आम लोग इसे आसानी से याद कर सकें ,क्योंकि इसमें कम अल्फ़ाज़ होते हैं और उन अ़क़ीदों को अपनी ज़िंदगी में हमेशा याद रखें और उन पर अमल करते रहे.

उन्हीं में से हम आज तीसरे कलमें के बारे में बात करेंगे कि वह कि वह कौन-कौन सी हदीसों से लिया गया है उसका तर्जुमा क्या है और अरबी में उसको कैसे पढ़े और हिंदी में कैसे पढ़ें

teesra kalma kaun kaun se hadeeso se liya gaya hai : तीसरा कलमा कौन-कौन सी हदीसों से लिया गया है?

teesra kalma aur uska tarjuma : तीसरा कलमा और उसका तरजुमा

teesra kalma tamjeed arbi me : तीसरा कलमा तमजीद अरबी में :

teesra-kalma-in-arabic
Teesra kalma in Arabic

Teesra kalma tamjeed hindi me : तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में

“सुबह़ान अल्लाहि वल ह़म्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर वला ह़ौला वला क़ुव्वता इल्ला बील्लाहिल अ़लिय्यिल अ़ज़ीम”

तरजुमा:- अल्लाह पाक है, और सब तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं और अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं और अल्लाह सबसे बड़ा है, गुनाहों से बचने की ताक़त और नेकी की तौफीक़ नहीं, मगर अल्लाह की तरफ से अ़ता होती है, जो बहुत बुलंद अज़मत वाला है |

Teesre kalme ki fazeelate : तीसरे कलमें की फज़ीलतें

तीसरे कलमें की बहुत सी फज़ीलतें और फायदे हैं जिनमें से कुछ हम यहां हदीसों के साथ बयान करेंगे |
“ह़दीस”

Hadees
Hadees

तरजुमा:- हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने अबी औ़फी से रिवायत है कि एक शख्स नबी ए पाक सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के पास आया उसने कहा मैं कुरान नहीं पढ़ा हुआ हूं, मुझे कोई ऐसी चीज़ बता दें जिससे मुझे क़ुरान का सवाब मिल जाए,,

आप सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया तू कहे

“सुबह़ान अल्लाहि वल ह़म्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर वला ह़ौला वला क़ुव्वता इल्ला बील्लाहि”

“ह़दीस”

Hadees
Hadees

तरजुमा:-

हज़रत उबादा इब्ने सामित से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआ़ला अलैही वसल्लम ने इरशाद फरमाया जो शख्स रात को सोता रहे और बेदार होकर यह कलिमात कहे-

“ला इलाहा इल्लल्लाहु वह़दहु ला शरीका लहु लहुल मुल्कु व लहुल ह़म्दु वला इलाहा इल्लल्लाहु वल्लाहुअकबर वला ह़ौला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अ़लिय्यिल अ़ज़ीम “

फिर ये कहे:-“रब्बिग़ फिरली“तो अल्लाह तआ़ला उसे बख़्श देगा |

वलीद नामी रावी कहते हैं या तो आप सल्लल्लाहु तआ़ला अलैही वसल्लम ने यूँ इरशाद फरमाया
“फिर वह दुआ मांगे तो उसकी दुआ़ क़ुबूल की जाएगी, और अगर खड़े होकर बुज़ु करे और फिर नमाज़ पढ़े तो उसकी नमाज़ क़ुबूल की जाएगी”

एक और हदीस में नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने इरशाद फरमाया
“क्या तुम में से कोई ऐसा शख्स नहीं है जो उहद पहाड़ के बराबर नेकी कर लिया करें अर्ज़ की वो कैसे या रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ,

“आपने फ़रमाया हर शख्स कर सकता है “सुबह़ानअल्लाह” पढ़ने सवाब उहद से ज़्यादा है ,”ला इलाहा इल्लल्लाह” का सवाब उहद से ज़्यादा है, “अल्हम्दुलिल्लाह” का सवाब हद से ज़्यादा है, “अल्लाह हु अकबर” का सवाब उहद से ज़्यादा है |

तीसरा कलमा तमजीद फजर की नमाज के बाद पढ़ने से अल्लाह ताला हमारी हिफ़ाज़त करता है, और बुरे लोगो और बुरी चीज़ो से बचाता है।

तीसरे कलमे तमजीद को अल्लाह ताला की तारीफ करने के लिए पढ़ा जाता है, अपनी दुआ को कबूल कारवाने के लिए भी तीसरे कलमे को पढ़ा जाता है।

Conclusions : नतिज़ा

आज हमने इस पोस्ट में तीसरे कलमे तमजीद के बारे में बात की है, हमने बताया है की तीसरा कलमा कौन से हदीस से लिया गया है. हमारे प्यारे आका सरकारे मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस कलमे के बारे में क्या बताया है।

इसके अलवा हमने तीसरे कलमे को हिंदी तरजुमे के साथ बताया है और इस कलमे की क्या फज़ीलते होते है ये भी बताया है।

उम्मीद करता हुं की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी, इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा से शेयर करे और हमें कमेंट करे जरूर बताएं।

इस पोस्ट को लिखने मैं या कहने में कोई गलती हो गई हो तो अल्लाह से दुआ है की वो सरकारे मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके से गलती को माफ कर दे।

Leave a Comment